Friday, December 6, 2024
HomeGeneral Knowledgeसंज्ञा किसे कहते हैं संज्ञा की परिभाषा एवं संज्ञा के भेद

संज्ञा किसे कहते हैं संज्ञा की परिभाषा एवं संज्ञा के भेद

संज्ञा किसे कहते हैं :- नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माधयम से आज हम बात करने वाले है हिंदी व्याकरण (Hindi Vyakran) के एक बहुत अच्छे टॉपिक के बारे में जो है संज्ञा (Noun)। इसमें हम पढ़ेंगे की संज्ञा किसे कहते हैं (Sangya Kise Kahate Hai ),हिन्दी में संज्ञा के कितने भेद है (Sangya ke kitne bhed hai)आदि के बारे में।

संज्ञा किसे कहते हैं

किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं। जैसे – मनुष्य, बचपन, किताब,जयपुर आदि।

संज्ञा के भेद / प्रकार

संज्ञा के मुख्य रुप से तीन भेद होते हैं। ये निम्नलिखित है –

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा (Vyakti vachak sangya)
  • भाववाचक संज्ञा (Bhav vachak sangya)
  • जातिवाचक संज्ञ(Jati vachak sangya)

व्यक्तिवाचक संज्ञा (Vyakti vachak sangya)

वह शब्द जो किसी एक व्यक्ति , वस्तु , स्थान आदि का बोध करवाता है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा (Vyakti vachak sangya) कहते है। जैसे

  • अनिल व्यक्ति का नाम है।
  • सुनील व्यक्ति का नाम है।
  • मेज बैठक का एक साधन है किन्तु एक नाम को सूचित कर रहा है इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।
  • जीप यातायात का एक साधन है , किन्तु सम्पूर्ण यातायात नहीं है जीप एक माध्यम है।इसके कारन यह एक व्यक्ति को इंगित कर रहा है।
  • लद्धाख एक राज्य है किन्तु पूरा देश नहीं इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।
  • पंजाब एक राज्य है किन्तु पूरा देश नहीं इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।

भाववाचक संज्ञा (Bhav vachak sangya)

जिन संज्ञा शब्दों से पदार्थों की अवस्था, गुण,दोष , धर्म, दशा, आदि का बोध हो वह भाववाचक संज्ञा कहलाता है। जैसे बुढ़ापा मिठास क्रोध हर्ष यौवन बालपन मोटापा आदि ।

जातिवाचक संज्ञ (Jati vachak sangya)

जो शब्द संज्ञा किसी जाति का बोध करवाता है वह जातिवाचक संज्ञा कहलाता है। जैसे लड़का , लड़की , नदी , पर्वत आदि। जातिवाचक संज्ञा के दो भेद है। ये निम्नलिखित है –

  • द्रव्यवाचक संज्ञा।
  • समूह वाचक संज्ञा।

द्रव्यवाचक संज्ञा( Dravya vachak sangya )

जिस संज्ञा शब्दों से किसी धातु , द्रव्य , सामग्री , पदार्थ आदि का बोध हो , उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है। जैसे
गेहूं चवल घी सोना चांदी तांबा ऊन।

समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा (Samooh vachak sangya)

जिन संज्ञा शब्दों से किसी एक व्यक्ति का बोध न होकर पुरे समूह / समाज का बोध हो वह समूह वाचक / समुदायवाचक संज्ञा होता है। जैसे
सेना,पुलिस, पुस्तकालय, दल, समिति, आयोग, परिवार।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments