Paragraph
Shramik Card Scheme 2020 (Shramik Card Yojana Online Form 2020, Shramik Card Kese Banaye) :- इस पोस्ट के माध्यम से आज हम labour card beneficiary list in odisha, labour card ki list, labour card list 1500, labour card list 2018 odisha, labour card list 2020, labour card list 2020 bihar, labour card list 2020 odisha, labour card list 2020 pdf, labour card list bihar, labour card list in odisha, labour card list in odisha 2020, labour card list odisha, labour card list odisha 2020, labour card list odisha 2020 pdf, labour card list rajasthan, labour card list up, labour card list up 2020, लेबर कार्ड का लिस्ट, लेबर कार्ड की लिस्ट, लेबर कार्ड लिस्ट, लेबर कार्ड लिस्ट 2020, लेबर कार्ड लिस्ट ओडिशा, लेबर कार्ड लिस्ट बिहार, श्रम विभाग पंजीकरण online, श्रम विभाग यू पी list, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन up, श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। दोस्तों यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के बारे में जानकारी पूरी लेना चाहते हैं तो पूरा आर्टिकल नीचे तक पढ़े।
श्रमिक कार्ड योजना 2020 क्या है
श्रमिक कार्ड योजना का लाभ उन गरीब लोगों को मिलता है जिनकी वार्षिक आय कम हो। श्रमिक कार्ड बनवाने के बाद आपको बहुत से लाभ सरकार की तरफ से दिये जाते है। श्रमिक कार्ड योजना पूरे भारत में चलाई गयी है। सभी राज्यों का नियम अलग-अलग है। मजदूर कार्ड योजना स्पेशल उन लोगों के लिए चलाई है जो मजदूर लोग होते है जो अपना जीवन गरीबी रेखा में यापन कर रहे है। मजदूर श्रमिक कार्ड से गरीब लोगों को आठ से दस फायदे मिलते है।
लेबर कार्ड योजना के लाभ
हम अपने श्रमिक भाईयों को बताना चाहते हैं कि, श्रमिक कार्ड से हमारे श्रमिक भाईयो को जिन लाभो की प्राप्ति होगी उसकी पूरी सूची हम इस प्रकार आपके सामने रख रहे हैं-
- इस कार्ड से आपको सुलभ्य और आवास योजना का लाभ मिलेगा।
- इस कार्ड से हमारे श्रमिक भाईयो का भविष्य और जीवन की सुरक्षा तय होगी।
- श्रमिको को स्वास्थ्य और जीवन बीमा का मिलेगा लाभ।
- हमारी गर्भवती बहनों को मिलेगी प्रसुति की सुविधा।
- सिलिकोसिस पीड़ितो को मिलेगा लाभ आदि।
- प्रसूति सहायता योजना :- पत्नी या स्वय महिला मजदुर दो डिलीवरी के लिए 21-21हजार रु लाभ ले सकते है।
- मजदुर कार्ड कन्या योजनाए :- मजदुर की दो बेटियों के विवाह के लिए 51 -51 हजार रु मिलते है।
- टूलकिट योजना :- मजदुर मजदूरी के काम में आने वाले सम्मान के लिए 2000रु तक की सहायता प्राप्त कर सकते है।
- मजदुर कार्ड आवास योजना :-मजदुर कार्ड धारी लाभार्थी आवास बनाने के लिए 1.50 लाख प्राप्त कर सकता है।
- छात्रवर्ती योजना मजदुर कार्ड :- योजना में कार्ड धारी अपने दो बच्चो तक कक्षा 6 से B.A. डिप्लोमा आदि के लिए लाभ ले सकता है इसमें 6000रु से 35 हजार रु तक छात्रवर्ती मिलती है।
मजदुर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
मजदुर अपने राज्य सरकार द्वारा नियनो के अनुसार आवेदन कर सकते है :-
- मजदुर का आधार कार्ड / पहचान पत्र।
- राशन कार्ड।
- आवेदन फॉर्म।
- मजदुर की फोटो।
- बैंक पास बुक।
- नरेगा जॉब कार्ड (अगर हो तो)।
- अगर मजदुर किसी पंजीयन ठेकेदार के पास काम करता हो तो उस ठेकेदार द्वारा वर्क कार्ड।
श्रमिक कार्ड कैसे बनता है | Majdur Card Online Apply
अगर आप मजदूरी करते है तो आपको बता दे आप ऑनलाइन आवेदन कर मजदुर कार्ड बना सकते है।मजदुर कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होती है जिनकी लिस्ट यहा दी गई है सबसे पहले आपको बता देते है मजदुर कार्ड आप कैसे बना अकते है मजदुर कार्ड आप अपने राज्य सरकार द्वारा शुरू सुविधा के अनुसार बना सकते है इसके लिए आपको अपने राज्य के श्रम विभाग पोर्टल पर जाना होता है जिसके बाद अगर आपके राज्य में आवेदन ऑनलाइन होते तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए हम आपको एक सभी राज्यों की लिस्ट उपलब्ध करा रहे है जिस पर जाकर आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करे और जानकारी प्राप्त कर आवेदन करे।
श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे
श्रमिक कार्ड की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको अपना जिला लेना है,उसके बाद आपको क्षेत्र का प्रकार में शहरी या ग्रामीण जो भी हो, फिर पंचायत समिति और उसके बाद ग्राम पंचायत अब लास्ट में आपको खाेजें पर क्लिक करना है।अब आपके सामने मजदूर श्रमिक कार्ड सूची आ जायेगी।इसमें आपको लाभार्थी का नाम, लाभार्थी के पिता/पति का नाम, पूरा पता, आवेदन की स्थिति, वैधता की तारीख यानि आपको इसको वापस रिन्यू कब करवाना है, रदद करने वाले अधिकारी का नाम, रदद करने का कारण, रदद करने की तारीख, आवेदक क्रमांक, कार्ड जारी करने की दिनांक और सबसे लॉस्ट में सम्बंधित संस्था का नाम या अधिकारी का नाम।इस सूची में आपको अपना नाम व अपने क्षेत्र यानि आपके एरिया में जिन लोगों ने श्रमिक कार्ड बना रखा है या श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए फार्म भरा हुआ है उन सभी का नाम है। इस सूची में आपको यह भी पता लग जायेगा कि आपका फार्म किस कारण से रूका हुआ है।